कौन हैं मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली दिविता?

मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व दिविता राय करने वाली हैं। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

kumar sarash

Source: Bollywoodlife.com | Jan 13, 2023

कौन हैं मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व कने वाली दिविता?

मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व दिविता राय करने वाली हैं। आइए जानते है आखिर कौन है दिविता राय..

Source: Bollywoodlife.com

सोने की चिड़िया बनी दिविता

दिविता राय की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो सोने की चिड़िया बनी हुई है।

Source: Bollywoodlife.com

यह खिताब जीत चुकी हैं दिविता

दिविता राय मिस दीवा यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं।

Source: Bollywoodlife.com

यहां हुआ था दिविता का जन्म

दिविता राय का जन्म कर्नाटक के मंगलुरु में हुआ था।

Source: Bollywoodlife.com

यहां से की दिविता ने अपनी पढ़ाई

दिविता राय ने सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से बैचलर डिग्री प्राप्त की है।

Source: Bollywoodlife.com

दिविता को इस खेल में है रुचि

दिविता राय को बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलना बेहद पसंद है।

Source: Bollywoodlife.com

काफी एक्टिव हैं दिविता राय

दिविता राय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: इन बॉलीवुड सितारों के ब्रेकअप ने बटोरी थी सुर्खियां

 

अगली वेब स्टोरी देखें.