बॉलीवुड फिल्में अपनी स्टोरी लाइन के साथ साथ फिल्म के भारी बजट के लिए भी जानी जाती है। कुछ ऐसी ही है बॉलीवुड की फिल्में जिनका बजट 300 करोड़ से भी उपर है।
Source: Bollywoodसैफ अली खान, प्रभास और कृति सैनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष फिल्म जल्द ही सिनेमघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का बजट कुल 500 करोड़ है।
Source: Bollywoodअक्षय कुमार और मिस इंडिया रह चुकी मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों में कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म का कुल बजट 300 करोड़ के लगभग था।
Source: Bollywoodरणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का कुल बजट लगभग 300 करोड़ बताया जा रहा है।
Source: Bollywoodतमिल के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म रोबोट 2.0 का बजट कुल 570 करोड़ रूपए था।
Source: Bollywoodजूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म ररर सुपर हिट गयी थी। इस फिल्म का बजट कुल 550 करोड़ था।
Source: Bollywoodसुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो फ्लॉप गई थी। इस फिल्म का कुल बजट 350 करोड़ था।
Source: BollywoodThanks For Reading!