Grammy Awards 2023: म्यूजिक के नोबल प्राइज के नाम से मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड्स का 5 फरवरी को आयोजन हुआ। यहां जानें ग्रैमी अवॉर्ड्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Source: Bollywoodlife.com | Feb 06, 2023ग्रैमी म्यूजिक में दुनिया में दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवॉर्ड है, जिसे म्यूजिक वर्ल्ड का नोबल प्राइज भी कहा जाता है।
Source: Bollywoodlife.comबता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन 5 फरवरी को लॉस एंजिलेस में हुआ था। लेकिन भारत में इसे 6 फरवरी को दिखाया गया।
Source: Bollywoodlife.comइस साल भारत की झोली में भी ग्रैमी अवॉर्ड गिरा है। संगीताकार रिकी केज को उनकी एलब्म डिवाइन टाइड्स के लिए यह अवॉर्ड मिला है।
Source: Bollywoodlife.comरिकी केज ने यह तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड ब्रिटिश रॉक बैंड 'द पुलिस' के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ भी शेयर किया है।
Source: Bollywoodlife.comग्रैमी अवॉर्ड्स की शुरुआत 4 मई 1959 में अमेरिका में हुई थी। यह अवॉर्ड हर साल अमेरिका के नेशनल एकेडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड सांइसेज द्वारा दिया जाता है।
Source: Bollywoodlife.comदुनिया के फेमस अवॉर्ड ग्रैमी को जॉन बिलिंग्स द्वारा तैयार किया जाता है। जॉन बिलिंग्स को ग्रैमी मैन भी कहा जाता है।
Source: Bollywoodlife.comग्रैमी अवॉर्ड को बनाने में ग्रैमियम नामक धातु का उपयोग होता है, जिसमें जस्ता मिलाकर इसे बनाया जाता है।
Source: Bollywoodlife.comग्रैमी अवॉर्ड्स को ग्रामोफोन अवार्ड भी कहा जाता है, क्योंकि इसका डिजाइन ग्रामोफोन की तरह होता है।
Source: Bollywoodlife.comहार्पर बाजार मैगजीन के अनुसार इस ट्रॉफी की कीमत करीब 30 हजार डॉलर है, लेकिन बता दें कि फिल्म की कीमत हर साल बदलती है।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!