ये है बॉलीवुड की 6 फिल्में जो सच्ची घटना पर आधारित है ।
Source: Bollywoodकारगिल वॉर में शहीद हुए कप्तान विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म 'शेरशाह' हिट गयी थी, इस फिल्म की कुल कमाई 136 करोड़ हुई।
Source: Bollywoodभारतीय क्रिकेटर धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एम.स धोनी दी अनटोल्ड स्टोरी' ब्लॉकबस्टर हिट गयी थी, इसकी कुल कमाई 216 करोड़ रुपए हुई।
Source: Bollywoodआमिर खान स्टारर फिल्म गीता फोगाट और बबीता फोगाट के पहलवान बनने के सफर पर आधारित फिल्म 'दंगल' की कुल कमाई 716 करोड़ रूपए हुई।
Source: Bollywoodफरहान अख्तर की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' जो ऐथ्लीट मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी है, यह फिल्म सुपर हिट गयी थी इसकी कुल कमाई 108 करोड़ रूपए हुई।
Source: Bollywoodभारतीय नागरिक सरबजीत जिसे पाकिस्तान कोर्ट ने मौत की सजा दी थी इस पर आधारित फिल्म 'सरबजीत' की कुल कमाई 28 करोड़ रूपए हुई थी।
Source: Bollywoodएक्टर संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' सुपरहिट गयी थी , इस फिल्म की कुल कमाई 586 करोड़ रूपए हुई थी ।
Source: BollywoodThanks For Reading!