हाल ही में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2023 में नॉमिनेट भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी की है।
Source: Bollywoodlife.com | Jan 10, 2023विवेक अगिनहोत्री द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म दी कश्मीर फाइल्स का नाम इस लिस्ट में शामिल है।
Source: Bollywoodlife.comआलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई का नाम भी इस लिस्ट में जारी किया गया है।
Source: Bollywoodlife.comऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म कांतारा ने अपनी दमदार कहानी की वजह से इस लिस्ट में जगह बना ली है।
Source: Bollywoodlife.comआर.माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट भी इस लिस्ट में शामिल है।
Source: Bollywoodlife.comएसएस राजामौली द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म आर.आर.आर भी इस साल ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है।
Source: Bollywoodlife.comगुजरती फिल्म लास्ट फिल्म शो को भारत की तरफ से ऑस्कर बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!