बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर आज भी अपनी मां के स्टाइल और उनके लुक्स को फॉलो करती हैं। ये बात उनकी इन तस्वीरों से साफ होती है। यहां देखें कैसे जाह्नवी कपूर ने अपनी मां के स्टाइल को फॉलो किया। देखें फोटोज।
Source: Bollywoodlife.com | Dec 31, 2022अदाकारा जाह्नवी कपूर हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की सगाई में इसी पिंक कलर की साड़ी में पहुंची थीं।
Source: Bollywoodlife.comइस दौरान अदाकारा जाह्नवी कपूर की ये पिंक साड़ी सारी लाइमलाइट चुरा ले गई थी।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा के इस साड़ी लुक को देख फैंस को एक बार फिर श्रीदेवी की याद आ गई।
Source: Bollywoodlife.comअदाकार जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी से काफी अटैच रही हैं। वो आज भी अपनी मां के स्टाइल को फॉलो करती हैं।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा जाह्नवी कपूर को पिंक साड़ी में देख फैंस को एक बार फिर से उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा जाह्नवी कपूर की मां श्रीदेवी ने भी एक दफा बिल्कुल ऐसी ही साड़ी पहनी थी।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा श्रीदेवी की पिंक साड़ी की ये तस्वीरें उस वक्त भी काफी चर्चा में रही थीं।
Source: Bollywoodlife.comऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी जाह्नवी कपूर कई दफा अपनी मां के लुक को फॉलो करती दिखीं।
Source: Bollywoodlife.comइससे पहले एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी की ही साड़ी पहनकर नेशनल फिल्म अवॉर्ड में हिस्सा लेने पहुंची थीं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!