कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अभी हाल में उन्होने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
Source: Bollywoodकंगना रनौत अपनी फिल्म धाकड़ की रिलीज से पहले मंदिर पहुंची है।
Source: Bollywoodइन तस्वीरों में आपको जो मंदिर दिखाई दे रहा है वो काशी-विश्वनाथ का है।
Source: Bollywoodकंगना रनौत ने जो ये तस्वीर शेयर की है, वो गंगा आरती करने के समय की है।
Source: Bollywoodइन तस्वीरों में कंगना रनौत के साथ अर्जुन रामपाल भी दिखाई दे रहे है।
Source: Bollywoodधाकड़ फिल्म में अर्जुन रामपाल का कुछ इस लुक में नजर आने वाले है। ये तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
Source: Bollywoodकंगना रनौत की फिल्म धाकड़ कल यानी 20 मई रिलीज होनी है। फैंस इस फिल्म का कई दिनों से इंतजार कर रहे है।
Source: BollywoodThanks For Reading!