कार्तिक आर्यन की फिल्म कैप्टन इंडिया से लेकर विक्की कौशल की द इम्मोर्टल अश्वत्थामा तक, बॉलीवुड के कई फिल्में ठंडे बस्ते में चली गई।
Source: Bollywoodlife.com | Jan 18, 2023विक्की कौशल की फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा ठंडे बस्ते में चली गई।
Source: Bollywoodlife.comकार्तिक आर्यन की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' को होल्ड पर डाल दिया गया है।
Source: Bollywoodlife.comसंजय लीला भंसाली ने सलमान खान के साथ फिल्म इंशाअल्लाह बनाने का ऐलान किया था। लेकिन अब ये ठंडे बस्ते में चली गई।
Source: Bollywoodlife.comगुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' भी ठंडे बस्ते में चली गई।
Source: Bollywoodlife.comकरण जौहर की मेगा बजट फिल्म 'तख्त' को भी होल्ड पर डाल दिया गया है।
Source: Bollywoodlife.comफिल्म मुन्ना भाई चले अमेरिका भी ठंडे बस्ते में चली गई।
Source: Bollywoodlife.comअमिताभ बच्चन की फिल्म आखें 2 ठंडे बस्ते में चली गई।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!