बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर जानिए एक्ट्रेस की मिस इंडिया से लेकर पायलट बनने तक का सफर।
Source: Bollywoodlife.com | Jan 03, 2023गुल पनाग का जन्म 3 जनवरी 1979 को चंडीगढ़ में हुआ था। एक्ट्रेस का असली नाम गुलकीरत कौर पनाग है।
Source: Bollywoodlife.comगुल पनाग ने साल 1999 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था।
Source: Bollywoodlife.comगुल पनाग की मिस इंडिया वाली तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।
Source: Bollywoodlife.comगुल पनाग को बाइक चलना बेहद पसंद है। सुनने में आया था की अपनी शादी में उनकी बारात बाइक पर आई थी।
Source: Bollywoodlife.comकमर्शियल पायलट बन गुल पनाग ने अपने सपने को साकार कर सभी के लिए प्रेरणा बन गई थीं।
Source: Bollywoodlife.comगुल पनाग धूप, डोर, मनोरमा- सिक्स फीट अंडर और टर्निंग 30 जैसी फिल्मों में नजर आई थीं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!