जाने माने पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की कल यानी 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तो चलिए जानते है कौन थे मूसेवाला।
Source: Bollywoodसिद्धू मूसेवाला का जन्म 1993 में हुआ था। अभी वो महज 28 साल के थे। इसी 11 जून को वो 29 साल के हो जाते।
Source: Bollywoodपंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का असली नाम सुभदीप सिंह सिद्धू था।
Source: Bollywoodपंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने छठी कक्षा से हिप हॉप गाना सुनना शुरू कर दिया था। इसके बाद वो आगे बढ़ते ही रहे।
Source: Bollywoodसिंगर मूसेवाला ने गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी।
Source: Bollywoodसिद्धू मूसेवाला के पिता सेनाधिकारी थे। उनका गांव में बहुत नाम था।
Source: Bollywoodसिद्धू मूसेवाला की मां चरन कौर गांव की सरपंच हैं। वो चुनाव में मां के लिए प्रचार करते हुए नजर आए थे।
Source: BollywoodThanks For Reading!