,
Source: Bollywoodlife.com | Jun 01, 2022बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का कोलकाता में कॉन्सर्ट के दौरान निधन हो गया। बताया जा रहा है कि सिंगर को परफॉर्मेंस के दौरान दिल का दौरा पड़ा था।
Source: Bollywoodlife.comकेके की मौत से पूरे देश में शोक की लहर है। फैंस समेत बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी केके की मौत पर शोक जताया है।
Source: Bollywoodlife.comकेके ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, असमिया और गुजराती भाषाओं में गाने गए थे।
Source: Bollywoodlife.comकेके ने 1991 में ज्योति से शादी की थी। उनका एक बेटे नकुल कृष्ण कुन्नाथ और एक बेटी है।
Source: Bollywoodlife.comसिंगर केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नाथ था। सिंगर का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था।
Source: Bollywoodlife.comकेके अपने एक गाने के लिए 5 से 6 लाख रुपए चार्ज करते थे। उनकी नेट वर्थ 1.5 मिलियन डॉलर थी
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!