विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म लाइगर: साला क्रॉसब्रीड के मेकर्स ने इस फिल्म पर भारी भरकम लागत लगाई है। आइये जानते हैं फिल्म के स्टारकास्ट की फीस के बारें में।
Source: Bollywoodविजय देवरकोंडा ने इस फिल्म के लिए कुल 35 करोड़ रूपए चार्ज किए हैं।
Source: Bollywoodमाइक टायसन एक इंटरनेशनल बॉक्सर हैं। इस फिल्म में वो कैमिया करते हुए नजर आएंगे। इस रोल के लिए टायसन ने काफी ज्यादा फीस ली है।
Source: Bollywoodअनन्या पांडे की ये तीसरी फिल्म है। अनन्या ने इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रूपए फीस ली है।
Source: Bollywoodबाहुबली में शिवगामी का किरदार निभा चुकी राम्या कृष्णन इस फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के लिए राम्या कुल 1 करोड़ रूपए फीस ली है।
Source: Bollywoodरोनित रॉय भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए रोनित ने 1.5 करोड़ चार्ज किए हैं।
Source: Bollywoodटॉलीवूड फिल्मों के कॉमेडी स्टार अली भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। अली ने इस फिल्म के लिए कुल 85 लाख रूपए लिए हैं।
Source: BollywoodThanks For Reading!