कई साउथ फिल्मी सितारे ऐसे रहे जिन्होंने अपनी को-स्टार्स से ही शादी रचा ली थी। इस लिस्ट में हम उन फिल्मी सितारों की बात कर रहे हैं जिनकी पत्नियां हीरोइन हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट।
Source: Bollywoodlife.com | Dec 30, 2022महेश बाबू की पत्नी नम्रता भी बड़ी स्टार रह चुकी हैं। अदाकारा ने कई साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।
Source: Bollywoodlife.comतमिल स्टार सूर्या की पत्नी ज्योतिका भी कॉलीवुड की बड़ी हीरोइन हैं। वो आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं।
Source: Bollywoodlife.comकेजीएफ 2 स्टार यश की पत्नी राधिका पंडित भी एक बड़ी स्टार हैं। अदाकारा ने कई हिट फिल्में अपने करियर में दीं।
Source: Bollywoodlife.comतमिल निर्देशक विग्नेश शिवन की पत्नी नयनतारा कॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस हैं।
Source: Bollywoodlife.comसाउथ के किंग नागार्जुन की पत्नी आमला भी एक अदाकारा थीं। शादी के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया को बाय कहा।
Source: Bollywoodlife.comमलयालम स्टार फहाद फासिल की पत्नी नजरिया नजीम भी एक अभिनेत्री हैं। जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया।
Source: Bollywoodlife.comदिवंगत कन्नड़ स्टार चिरंजीवी सरजा की पत्नी मेघना सरजा भी एक अभिनेत्री हैं। वो आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!