मिर्जापुर के बाऊजी की बिटिया का खूबसूरती में नहीं है कोई तोड़

मिर्जापुर के बाऊजी यानी एक्टर कुलभूषण खरबंदा की बिटिया श्रुति खरबंदा बेहद ही खूबसूरत हैं। यहां देखें उनकी तस्वीरें।

Pratibha Gaur

Source: Bollywoodlife.com | Mar 17, 2023

33 साल की हैं श्रुति खरबंदा

कुलभूषण खरबंदा की बिटिया श्रुति 33 साल की हैं।

Source: Bollywoodlife.com

हैं बेहद खूबसूरत

श्रुति खरबंदा बेहद ही खूबसूरत हैं। अपनी खूबसूरती से वह बॉलीवुड हसीनाओं को भी टक्कर देती हैं।

Source: Bollywoodlife.com

पिता संग केक काटती आईं नजर

इस तस्वीर में श्रुति पिता कुलभूषण खरबंदा संग केक बनाती नजर आ रही हैं।

Source: Bollywoodlife.com

ज्वैलरी डिजाइनर हैं श्रुति

बता दें कि श्रुति खरबंदा ज्वैलरी डिजाइनर हैं।

Source: Bollywoodlife.com

की है साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन

श्रुति ने साइकोलॉजी में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है।

Source: Bollywoodlife.com

सेल्फी लेती नजर आईं श्रुति

इस तस्वीर में श्रुति सेल्फी लेती नजर आ रही हैं।

Source: Bollywoodlife.com

हो चुकी श्रुति का शादी

बता दें कि कुलभूषण खरबंदा की बेटी श्रुति की शादी हो चुकी है।

Source: Bollywoodlife.com

हैं एक बच्चे की मां

श्रुति खरबंदा एक बच्चे की मां हैं और वह अक्सर अपने बेबी के साथ तस्वीरें साझा करती हैं।

Source: Bollywoodlife.com

लाल जोड़े में नजर आईं श्रुति

यह तस्वीर श्रुति की शादी की है। फोटो में श्रुति अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: इन पंजाबी एक्ट्रेस के सामने पानी कम चाय हैं बॉलीवुड हसीनाएं

 

अगली वेब स्टोरी देखें.