मिर्जापुर के बाऊजी यानी एक्टर कुलभूषण खरबंदा की बिटिया श्रुति खरबंदा बेहद ही खूबसूरत हैं। यहां देखें उनकी तस्वीरें।
Source: Bollywoodlife.com | Mar 17, 2023कुलभूषण खरबंदा की बिटिया श्रुति 33 साल की हैं।
Source: Bollywoodlife.comश्रुति खरबंदा बेहद ही खूबसूरत हैं। अपनी खूबसूरती से वह बॉलीवुड हसीनाओं को भी टक्कर देती हैं।
Source: Bollywoodlife.comइस तस्वीर में श्रुति पिता कुलभूषण खरबंदा संग केक बनाती नजर आ रही हैं।
Source: Bollywoodlife.comबता दें कि श्रुति खरबंदा ज्वैलरी डिजाइनर हैं।
Source: Bollywoodlife.comश्रुति ने साइकोलॉजी में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है।
Source: Bollywoodlife.comइस तस्वीर में श्रुति सेल्फी लेती नजर आ रही हैं।
Source: Bollywoodlife.comबता दें कि कुलभूषण खरबंदा की बेटी श्रुति की शादी हो चुकी है।
Source: Bollywoodlife.comश्रुति खरबंदा एक बच्चे की मां हैं और वह अक्सर अपने बेबी के साथ तस्वीरें साझा करती हैं।
Source: Bollywoodlife.comयह तस्वीर श्रुति की शादी की है। फोटो में श्रुति अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!