ऑस्कर 2023 में इन हसीनाओं ने बिखेरा जलवा

आज ऑस्कर 2023 का लॉस एंजेलिस में आगाज हो चुका है।। आइए देखते हैं इस सुनहरे कारपेट पर किन हसीनाओं ने अपने आउटफिट से लगाए चार-चांद।

Bollywood Staff

Source: Bollywoodlife.com | Mar 13, 2023

एलिजाबेथ ऑल्‍सन

एवेंजर्स एक्ट्रेस एलिजाबेथ ऑल्‍सन ने रेड कारपेट के लिए ब्लैक कलर की लांग शिमरी ड्रेस पहनी थी।

Source: Bollywoodlife.com

लेडी गागा

हर बार की तरह लेडी गागा ने अपने स्टाइल और आउटफिट से सभी को चौंका दिया था।

Source: Bollywoodlife.com

रिहाना

हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने ब्लैक कलर की डिजानइर ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थीं।

Source: Bollywoodlife.com

गुनीत मोंगा

इंडियन फिल्म डायरेक्टर गुनीत मोंगा ने रेड कारपेट पर कांजीवरम स्टाइल साड़ी पहनी थी। इसी के साथ गुनीत की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीत लिया है।

Source: Bollywoodlife.com

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस बार ऑस्कर अवार्ड्स के लिए ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था।

Source: Bollywoodlife.com

मिंडी कलिंग

भारतीय मूल की फिल्म डायरेक्टर मिंडी कलिंग ने व्हाइट कलर की कॉर्ड ड्रेस पहनी थी।

Source: Bollywoodlife.com

मिशेल योह

मलेशियाई एक्ट्रेस ने मिशेल योह की इस ड्रेस पर सभी फैंस फिदा हो गए थे। एक्ट्रेस को इस बार ऑस्कर में बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से नवाज गया है।

Source: Bollywoodlife.com

जोई सल्दाना

अवतार एक्ट्रेस जोई सल्दाना ने लांग ऑफ व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी।

Source: Bollywoodlife.com

मलाला यूसुफजई

नोबेल पीस विजेता मलाला यूसुफजई ने भी रेड कारपेट के लिए ग्रे कलर की शिमरी ड्रेस पहनी थी।

Source: Bollywoodlife.com

केट हडसन

हॉलीवुड एक्ट्रेस केट हडसन ने बहुत प्यारी ग्रे कलर की ड्रेस पहनी थी।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: क्या है ऑस्कर जीतने वाले गाने 'नाटू नाटू' का मतलब?

 

अगली वेब स्टोरी देखें.