ऑस्कर 2023 में भारत से 'आरआरआर' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बाजी मार ली। हालांकि जो नामांकन हार गए हैं, उन्हें भी करोड़ों रुपये के गिफ्ट बैग मिले हैं।
Source: Bollywoodlife.com | Mar 13, 2023एक्टिंग और डायरेक्शन के नॉमिनी को लगभग 1.03 करोड़ रुपये का 'एवरीवन विन्स' गिफ्ट बैग मिलेगा।
Source: Bollywoodlife.comनॉमिनेटिड एक्टर्स और डायरेक्टर्स को गिफ्ट बैग में इटालियन आइलैंड पर वेकेशन के वाउचर दिए गए हैं।
Source: Bollywoodlife.comइसके अलावा नॉमिनी को फेस लिफ्ट की भी लग्जरी दी जाएगी।
Source: Bollywoodlife.comऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुए एक्टर्स और डायरेक्टरों के नाम ऑस्ट्रेलिया में एक प्लॉट भी किया जाएगा।
Source: Bollywoodlife.comइस गिफ्ट बैग में जापानी मिल्क ब्रेड जैसे फूड आइटम्स भी शामिल हैं।
Source: Bollywoodlife.comइस पैकेज में 8 मेहमानों के लिए इटालियन लाइटहाउस में तीन दिन का नाइट स्टे मिलेगा।
Source: Bollywoodlife.comनॉमिनी को कनाडा के ग्रामीण ओटावा में भी तीन दिन के नाइट स्टे का ऑप्शन मिलेगा।
Source: Bollywoodlife.comइसके अलावा गिफ्ट में खजूर, रेशम के तकिये और टेस्टी चॉकलेट भी दिए गए हैं।
Source: Bollywoodlife.comइसके अलावा नॉमिनी अपने बालों के लिए भी फ्लोरिडा के डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!