ऑस्कर नॉमिनीज को मिले करोड़ों के तोहफे

ऑस्कर 2023 में भारत से 'आरआरआर' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बाजी मार ली। हालांकि जो नामांकन हार गए हैं, उन्हें भी करोड़ों रुपये के गिफ्ट बैग मिले हैं।

Pratibha Gaur

Source: Bollywoodlife.com | Mar 13, 2023

ऑस्कर 2023 का गिफ्ट बैग

एक्टिंग और डायरेक्शन के नॉमिनी को लगभग 1.03 करोड़ रुपये का 'एवरीवन विन्स' गिफ्ट बैग मिलेगा।

Source: Bollywoodlife.com

इटालियन आइलैंड में वेकेशन

नॉमिनेटिड एक्टर्स और डायरेक्टर्स को गिफ्ट बैग में इटालियन आइलैंड पर वेकेशन के वाउचर दिए गए हैं।

Source: Bollywoodlife.com

मिलेगा फेसलिफ्ट

इसके अलावा नॉमिनी को फेस लिफ्ट की भी लग्जरी दी जाएगी।

Source: Bollywoodlife.com

ऑस्ट्रेलिया में प्लॉट

ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुए एक्टर्स और डायरेक्टरों के नाम ऑस्ट्रेलिया में एक प्लॉट भी किया जाएगा।

Source: Bollywoodlife.com

फूड आइटम्स भी हैं शामिल

इस गिफ्ट बैग में जापानी मिल्क ब्रेड जैसे फूड आइटम्स भी शामिल हैं।

Source: Bollywoodlife.com

इटालियन लाइटहाउस में वेकेशन

इस पैकेज में 8 मेहमानों के लिए इटालियन लाइटहाउस में तीन दिन का नाइट स्टे मिलेगा।

Source: Bollywoodlife.com

ओटावा में भी मिलेगा स्टे

नॉमिनी को कनाडा के ग्रामीण ओटावा में भी तीन दिन के नाइट स्टे का ऑप्शन मिलेगा।

Source: Bollywoodlife.com

मिले ये आइटम्स

इसके अलावा गिफ्ट में खजूर, रेशम के तकिये और टेस्टी चॉकलेट भी दिए गए हैं।

Source: Bollywoodlife.com

बालों के लिए अपॉइंटमेंट

इसके अलावा नॉमिनी अपने बालों के लिए भी फ्लोरिडा के डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते हैं।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: इन टॉप 6 सीरियल्स में आज होगा बवाल

 

अगली वेब स्टोरी देखें.