इन 10 फिल्मों ने चंद दिनों में डबल किया मेकर्स का पैसा

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने आज बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। खबरों मुताबिक इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के 250 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। तो चलिए जानते है, और किन फिल्मों ने मेकर्स का पैसा डबल किया है।

Abhay

Source: Bollywoodlife.com | Feb 16, 2023

द कश्मीर फाइल्स

द कश्मीर फाइल्स फिल्म का बजट महज 15 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने 252.90 करोड़ रुपये कमाए थे।

Source: Bollywoodlife.com

सुल्तान

सलमान खान की इस फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये था। और इस फिल्म ने 300.45 करोड़ रुपये कमाए थे।

Source: Bollywoodlife.com

सिंबा

फिल्म सिंबा का बजट 80 करोड़ रुपये था और कमाई 240.31 करोड़ रुपये थी।

Source: Bollywoodlife.com

संजू

96 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 342.53 करोड़ रुपये कमाए थे।

Source: Bollywoodlife.com

पीके

आमिर खान की इस फिल्म ने 340.8 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म का बजट 122 करोड़ रुपये था।

Source: Bollywoodlife.com

कबीर सिंह

कबीर सिंह फिल्म ने 278.24 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था।

Source: Bollywoodlife.com

दृश्यम 2

खबरों के मुताबिक इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये था। इस फिल्म ने 240.54 करोड़ रुपये कमाए थे।

Source: Bollywoodlife.com

भूल भुलैया 2

भूल भुलैया 2 फिल्म 65-80 करोड़ रुपये के बीच रहा था। इस फिल्म की कमाई 185.92 करोड़ रुपये थी।

Source: Bollywoodlife.com

दंगल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 70 करोड़ रुपये था। और कमाई 387.38 करोड़ रही थी।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: दिव्या अग्रवाल की इन तस्वीरों ने मचाई थी सनसनी

 

अगली वेब स्टोरी देखें.