करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' काफी चर्चित शो में से एक है। बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारे है जिन्होंने इस शो में आने से मना कर दिया था। आइये जानते हैं कौन है वो सितार।
Source: Bollywoodजॉन अब्राहम ने करण के शो में आने से साफ इनकार कर दिया था। जॉन का कहना था की वो शो पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारें में शेयर नहीं करना चाहते।
Source: Bollywoodकरण ने सुशांत को शो पर बुलाने से मना कर दिया था क्यूंकि सुशांत उस समय पर इतने फेमस नहीं थे।
Source: Bollywoodकार्तिक आर्यन ने भी करण के शो में आने से मना कर दिया था। इसकी वजह कार्तिक और करण की हुई अनबन थी।
Source: Bollywoodरणबीर कपूर ने करण के शो में आने से मना कर दिया था। रणबीर का कहना था की 'करण मेरे बहुत करीबी दोस्त है और 'अगर मैंने शो पर कुछ कहा तो गडबड हो जाएगी'।
Source: Bollywoodह्रितिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म काबिल रिलीज हुई थी। करण ने सिर्फ ह्रितिक रोशन को शो के लिए अप्रोच किया था। पर ऋतिक की राय थी कि वह शो में यामी गौतम के साथ ही दिखाई देंगे।
Source: Bollywoodबॉलीवुड के खान जैसे सलमान, शाहरुख और आमिर ने साथ शो में आने से साफ ना कर दिया था। मना करने के पीछे क्या कारण था अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
Source: BollywoodThanks For Reading!