बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसे कलाकार जिनके कलरफुल कपड़ों को देख ट्रोलर्स ने उनका सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया था।
Source: Bollywoodlife.com | Mar 07, 2023इस लिस्ट में पहला नाम रणवीर सिंह का है। एक्टर अक्सर अपने अतरंगी फैशन से सभी को दंग कर देते हैं।
Source: Bollywoodlife.comइस लिस्ट में दूसरा नाम दीपिका पादुकोण का है। एक्ट्रेस ने एक मैगजीन के लिए कलरफुल लुक में फोटोशूट कराया था।
Source: Bollywoodlife.comगोविंदा की इस शर्ट को देख सभी ने उनका खूब मजाक उड़ाया था।
Source: Bollywoodlife.comएक इवेंट के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल रंग बिरंगी ड्रेस पहन कर आई थीं।
Source: Bollywoodlife.comएक्टर कमाल हासन की शर्ट और तस्वीर का जमकर ट्रोलर्स ने ट्रोल किया था।
Source: Bollywoodlife.comश्रद्धा कपूर की इस रंग बिरंगी ड्रेस को देख सभी देख शॉक हो गए थे।
Source: Bollywoodlife.comएक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के इस लुक को फैंस ने कुछ ज्यादा पसंद नहीं किया था।
Source: Bollywoodlife.comआलिया भट्ट ने फैशन डिजानइर मसाबा गुप्ता के लिए ये फोटोशूट कराया था, जिसे लेकर काफी ट्रोल भी हुई थीं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!