नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना लग्जरी कारों की शौकीन हैं। एक्ट्रेस के पास एक से बढ़कर एक महंगी कारें मौजूद हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट
Source: Bollywoodlife.com | Feb 08, 2023रश्मिका मंदाना के पास लग्जरी एक्सयूवी रेंज रोवर मौजूद है।
Source: Bollywoodlife.comसाउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के पास रेड कलर की ऑडी एक्यू कार भी मौजूद है।
Source: Bollywoodlife.comरश्मिका के गैरेज में एक और जर्मन लग्जरी कार मर्सिडीज सी-क्लास मौजूद है।
Source: Bollywoodlife.comरश्मिका मंदाना के पास हुंडई क्रेटा गाड़ी भी मौजूद है।
Source: Bollywoodlife.comरश्मिका योटा इनोवा क्रिस्टा कार की भी मालकिन हैं, जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये है।
Source: Bollywoodlife.comरश्मिका मंदाना बेहद ही खूबसूरत हैं, वह अपनी क्यूटनेस और एटीट्यूड से फैंस का दिल जीत लेती हैं।
Source: Bollywoodlife.comरश्मिका मंदाना की साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ अफेयर की चर्चाएं भी हैं। हालांकि अभी तक ना तो रश्मिका ने और ना ही विजय ना ही इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Source: Bollywoodlife.comतेलुगु स्टार रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'गुडबाय' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था।
Source: Bollywoodlife.comरश्मिका मंदाना 'फराज' से लेकर 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' जैसी फिल्मों भी नजर आएंगी।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!