साउथ फिल्म एक्ट्रेस और नेशनल क्रश का टैग हासिल कर चुकी अदाकारा रश्मिका मंदाना भी ऊप्स मूमेंट का शिकार हो चुकी हैं। अदाकारा ने एक चैट शो में हिस्सा लिया था। जहां एक्ट्रेस ने बेहद शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। देखें तस्वीरें।
Source: Bollywoodदरअसल, अदाकारा रश्मिका मंदाना ने अपने इंटरव्यू के दौरान एक बेहद शॉर्ट यैलो कलर की ड्रेस पहनी थी।
Source: Bollywoodअदाकारा रश्मिका मंदाना इस दौरान अपने इंटरव्यू में पूरा बिजी थी। जहां गलती से अदाकारा की ड्रेस ऊपर खिसक गई।
Source: Bollywoodइस बेहद तंग ड्रेस में जब अदाकारा रश्मिका मंदाना ने अपने पैरों को क्रॉस करने की कोशिश की तो उनका इनरवियर दिख गया था।
Source: Bollywoodइसके बाद अदाकारा रश्मिका मंदाना खुद बहुत बुरी तरह से पानी-पानी हो गई थीं।
Source: Bollywoodअदाकारा रश्मिका मंदाना की ये फोटोज उस वक्त तेजी से वायरल होने लगी थीं। जिसके बाद एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने हर किसी का ध्यान खींचा।
Source: Bollywoodहालांकि अदाकारा रश्मिका मंदाना की गरिमा का ध्यान रखते हुए बॉलीवुड लाइफ की टीम ने एक्ट्रेस की सिर्फ क्रॉप्ड और ब्लर तस्वीरें ही दिखाई हैं।
Source: BollywoodThanks For Reading!