साल 2023 में साउथ की पैन इंडिया मूवीज उड़ाएगी गर्दा

सूर्या 42 से लेकर सालार तक, साल 2023 में साउथ सिनेमा की ये 9 फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने थियेटर्स पर धावा करेंगी। यहां देखें साउथ सिनेमा की आने वाली पैन इंडिया फिल्में।

Shivani Bansal

Source: Bollywoodlife.com | Jan 04, 2023

सालार

सुपरस्टार प्रभास की मचअवेटेड फिल्म सालार इसी साल गर्मियों के सीजन में रिलीज होने वाली है।

Source: Bollywoodlife.com

पोन्नियिन सेल्वन 2

मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का दूसरा भाग भी इसी साल पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होगा।

Source: Bollywoodlife.com

आदिपुरुष

इसके अलावा, प्रभास की ही फिल्म आदिपुरुष भी साल 2023 की गर्मियों तक सिल्वर स्क्रीन पहुंचेगी।

Source: Bollywoodlife.com

जवान

शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान भी साल 2023 के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी।

Source: Bollywoodlife.com

आरसी 15

राम चरण स्टारर निर्देशक शंकर की फिल्म आरसी 15 भी साल 2023 में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की तैयारी में हैं।

Source: Bollywoodlife.com

हरि हरा वीरा मल्लू

पवन कल्याण स्टारर निर्देशक कृष की फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू भी इसी साल पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होने की तैयारी में हैं।

Source: Bollywoodlife.com

दासरा

नानी स्टारर फिल्म दासरा भी इसी साल सिल्वर स्क्रीन पहुंचेगी। ये फिल्म भी पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होगी।

Source: Bollywoodlife.com

इंडियन 2

कमल हासन स्टारर फिल्म इंडियन 2 भी साल 2023 के आखिर तक थियेटर पहुंचने की तैयारी में है।

Source: Bollywoodlife.com

सूर्या 42

सूर्या शिवकुमार की 42वीं फिल्म भी इसी साल के अंत तक पैन इंडिया स्तर पर धमाका करने की तैयारी में हैं।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: वक्त के साथ-साथ काफी बदल गईं TV की ये चहेती बहुएं

 

अगली वेब स्टोरी देखें.