These Stars bald in real life:
Source: Bollywoodlife.com | May 29, 2022बॉलीवुड के स्टार्स अपने लुक के लेकर चर्चा में रहते है। ये बॉलीवुड स्टार्स चाहते हैं कि वो हरदम जवान बने रहे। लेकिन कुछ स्टार्स अब एकदम टकले हो चुके है। तो चलिए देखते है कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल है।
Source: Bollywoodlife.comअक्षय कुमार ने कभी अपने गंजेपन नहीं दुनिया से नहीं छिपाया। लेकिन अक्षय कुमार ने अब हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया था।
Source: Bollywoodlife.comकपिल शर्मा की ये तस्वीर कुछ पुरानी है। कपिल शर्मा उस जमाने में गंजे हो गए थे।
Source: Bollywoodlife.comरजनीकांत की तस्वीरें ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है। लेकिन फिल्मों में वो एकदम जवान लगते है।
Source: Bollywoodlife.comअसल जिंदगी में सलमान खान टकले हो चुके थे। लेकिन सलमान खान ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था।
Source: Bollywoodlife.comरणबीर कपूर अक्सर अपने हेयर को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते है। बाल बचाने के लिए रणबीर कपूर भी 2007 में बालों की सर्जरी करवा चुके हैं।
Source: Bollywoodlife.comअमिताभ बच्चन भी बाल झड़ने की प्रॉब्लम से परेशान हो चुके हैं। गंजेपन को छुपाने के लिए अमिताभ नकली बालों का सहारा ले चुके हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!