साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु का फैशन सेंस काफी क्लासी हैं। अदाकारा कई दफा अपनी ब्राइडल जूलरी से फैंस को इंप्रेस कर चुकी हैं। ब्राइडल जूलरी के लिए आप भी सामंथा रुथ प्रभु से टिप्स ले सकते हैं।
Source: Bollywoodlife.com | Feb 15, 2023सामंथा रुथ प्रभु के पास एक से बढ़कर एक ब्राइडल कलेक्शन के फोटोशूट्स हैं। जिसे देख आप भी टिप्स ले सकते हैं।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा सामंथा रुथ प्रभु जल्दी ही फिल्म शाकुंतलम में नजर आएंगी। जिसमें अदाकारा ने काफी हैवी जूलरी पहनी है।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने इस तस्वीर में गला भरा हैवी हार पहना है। जिसमें अदाकारा बेहद खूबसूरत लगीं।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने की ब्राइडल फोटोशूट्स करवाए हैं। जिसमें वो ये प्यारी मांग पट्टी पहने दिखीं।
Source: Bollywoodlife.comसामंथा रुथ प्रभु ने खुद अपनी शादी में भी बेहद क्लासी मांग पट्टी वाला टीका पहना था। जिसमें वो बेहद प्यारी दुल्हन लगी थीं।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा सामंथा रुथ प्रभु को टेंपल जूलरी भी काफी पसंद हैं। ये ब्राइडल जूलरी में भी काफी जंचती है।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा सामंथा रुथ प्रभु कई ब्राइडल फोटोशूट्स में टेंपल जूलरी पहन अपने लुक में चार चांद लगा चुकी हैं।
Source: Bollywoodlife.comनई नवेली दुल्हन पर सामंथा रुथ प्रभु की तरह कुंदन जूलरी भी क्लासिक ब्राइडल लुक देगी।
Source: Bollywoodlife.comसामंथा मुस्लिम ब्राइडल लुक भी बेहद खूबसूरती से कैरी किया था। एक्ट्रेस लेयर्ड वाला झूमर टीका पहने दिखीं।
Source: Bollywoodlife.comकमरबंद या तगड़ी भी दुल्हन के लुक के लिए बेहद जरूरी होता है। सामंथा के जैसा कमरबंद भी नई नवेली दुल्हन पर खूब फबेगा।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!