ब्राइडल जूलरी के लिए सामंथा रुथ प्रभु से लें टिप्स

साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु का फैशन सेंस काफी क्लासी हैं। अदाकारा कई दफा अपनी ब्राइडल जूलरी से फैंस को इंप्रेस कर चुकी हैं। ब्राइडल जूलरी के लिए आप भी सामंथा रुथ प्रभु से टिप्स ले सकते हैं।

Shivani Bansal

Source: Bollywoodlife.com | Feb 15, 2023

सामंथा रुथ प्रभु के क्लासी ब्राइडल जूलरी कलेक्शन

सामंथा रुथ प्रभु के पास एक से बढ़कर एक ब्राइडल कलेक्शन के फोटोशूट्स हैं। जिसे देख आप भी टिप्स ले सकते हैं।

Source: Bollywoodlife.com

आप भी कॉपी कर सकते हैं शाकुंतलम स्टार की जूलरी

अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु जल्दी ही फिल्म शाकुंतलम में नजर आएंगी। जिसमें अदाकारा ने काफी हैवी जूलरी पहनी है।

Source: Bollywoodlife.com

सामंथा का गला भरा हार देगा दुल्हन को खास लुक

अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने इस तस्वीर में गला भरा हैवी हार पहना है। जिसमें अदाकारा बेहद खूबसूरत लगीं।

Source: Bollywoodlife.com

मांग पट्टी की भी शौकिन हैं सामंथा रुथ प्रभु

अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने की ब्राइडल फोटोशूट्स करवाए हैं। जिसमें वो ये प्यारी मांग पट्टी पहने दिखीं।

Source: Bollywoodlife.com

सामंथा ने दुल्हन बन पहनी थी मांग पट्टी

सामंथा रुथ प्रभु ने खुद अपनी शादी में भी बेहद क्लासी मांग पट्टी वाला टीका पहना था। जिसमें वो बेहद प्यारी दुल्हन लगी थीं।

Source: Bollywoodlife.com

परफेक्ट लगेगी सामंथा रुथ प्रभु की टेंपल जूलरी

अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु को टेंपल जूलरी भी काफी पसंद हैं। ये ब्राइडल जूलरी में भी काफी जंचती है।

Source: Bollywoodlife.com

सामंथा ने पहनी है कई दफा टेंपल जूलरी

अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु कई ब्राइडल फोटोशूट्स में टेंपल जूलरी पहन अपने लुक में चार चांद लगा चुकी हैं।

Source: Bollywoodlife.com

सामंथा की तरह कुंदन जूलरी भी देगी क्लासिक लुक

नई नवेली दुल्हन पर सामंथा रुथ प्रभु की तरह कुंदन जूलरी भी क्लासिक ब्राइडल लुक देगी।

Source: Bollywoodlife.com

मुस्लिम ब्राइड्स भी ले सकती हैं सामंथा से टिप्स

सामंथा मुस्लिम ब्राइडल लुक भी बेहद खूबसूरती से कैरी किया था। एक्ट्रेस लेयर्ड वाला झूमर टीका पहने दिखीं।

Source: Bollywoodlife.com

ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देगा सामंथा जैसा कमरबंद

कमरबंद या तगड़ी भी दुल्हन के लुक के लिए बेहद जरूरी होता है। सामंथा के जैसा कमरबंद भी नई नवेली दुल्हन पर खूब फबेगा।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: जमाने से छुपाए नहीं छुपी इन सितारों की लव बाइट्स

 

अगली वेब स्टोरी देखें.