सारा अली खान पर हरदम फैंस की नजर रहती हैं। केदारनाथ स्टार जब भी कहीं बाहर सामने आती हैं, उनकी तस्वीरें मिनटों में ही वायरल होने लगती हैं। हाल ही में अदाकारा मुंबई में बेहद टाइट कपड़ों में नजर आईं। जिसमें वो पसीना-पसीना दिखीं।
Source: Bollywoodअदाकारा सारा अली खान मुंबई में जैसे ही स्पॉट हुईं तो वो कैमरे को देखकर शर्माती हुईं नजर आईं।
Source: Bollywoodइसके तुरंत बाद ही सारा अली खान पैपराजी को अपने स्टाइल में नमस्ते करते हुईं दिखाई दीं।
Source: Bollywoodअदाकारा सारा अली खान इस दौरान एकदम पसीने से तर-बदर दिखीं। जिसकी वजह से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं।
Source: Bollywoodहैरानी की बात ये है कि सारा अली खान इस दौरान बेहद अजीबो-गरीब चेहरे बनाने लगीं। जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं।
Source: Bollywoodपैपराजी को पोज देते-देते सारा अली खान ने पसीने से भरी अपनी टी-शर्ट कुछ इस तरह से छुपाई।
Source: Bollywoodइसके बाद एक्ट्रेस बिना वक्त गंवाए तुरंत ही कार में बैठ गई। जिसकी तस्वीरें वायरल हो ने लगी हैं।
Source: BollywoodThanks For Reading!