बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात गुरुग्राम में निधन हो गया था, जिससे उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर शॉक में हैं।
Source: Bollywoodlife.com | Mar 09, 2023सतीश कौशिक ने एक शो के दौरान बताया था की अनुपम ने उनसे 80 रुपये उधार लिए थे और वापस देने का नाम नहीं ले रहे थे।
Source: Bollywoodlife.comअनुपम खेर और सतीश कौशिक ने साथ में एक्टर बनने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की थी।
Source: Bollywoodlife.comअनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती इतनी गहरी थी की आज तक दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा था।
Source: Bollywoodlife.comअनुपम खेर और सतीश कौशिक फिल्म हम आपके दिल में हैं, कागज और लास्ट शो जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
Source: Bollywoodlife.comसतीश कौशिक अनुपम खेर के साथ-साथ अनिल कपूर के बहुत करीबी दोस्त थे।
Source: Bollywoodlife.comअनुपम खेर और सतीश कौशिक को अक्सर कई बार साथ देखा जाता था और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ करती थीं।
Source: Bollywoodlife.comअनुपम खेर ने अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के निधन की जानकारी खुद ट्विटर पर ट्वीट करके दी थी।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!