बेहद फिल्मी है सतीश कौशिक-अनुपम खेर की दोस्ती

बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात गुरुग्राम में निधन हो गया था, जिससे उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर शॉक में हैं।

Bollywood Staff

Source: Bollywoodlife.com | Mar 09, 2023

अनुपम को बैट से मारने पहुंचे थे सतीश

सतीश कौशिक ने एक शो के दौरान बताया था की अनुपम ने उनसे 80 रुपये उधार लिए थे और वापस देने का नाम नहीं ले रहे थे।

Source: Bollywoodlife.com

साथ में की अनुपम-सतीश ने एक्टिंग की पढ़ाई

अनुपम खेर और सतीश कौशिक ने साथ में एक्टर बनने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की थी।

Source: Bollywoodlife.com

अनुपम खेर-सतीश कौशिक ने नहीं छोड़ा एक दूसरे का साथ

अनुपम खेर और सतीश कौशिक की दोस्ती इतनी गहरी थी की आज तक दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा था।

Source: Bollywoodlife.com

इन फिल्मों में आ चुके हैं साथ नजर

अनुपम खेर और सतीश कौशिक फिल्म हम आपके दिल में हैं, कागज और लास्ट शो जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

Source: Bollywoodlife.com

सतीश कौशिक थे अनिल कपूर के चहेते

सतीश कौशिक अनुपम खेर के साथ-साथ अनिल कपूर के बहुत करीबी दोस्त थे।

Source: Bollywoodlife.com

वायरल होती हैं अनुपमा-सतीश की तस्वीरें

अनुपम खेर और सतीश कौशिक को अक्सर कई बार साथ देखा जाता था और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ करती थीं।

Source: Bollywoodlife.com

अनुपम खेर ने दी जानकारी

अनुपम खेर ने अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के निधन की जानकारी खुद ट्विटर पर ट्वीट करके दी थी।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: सतीश कौशिक की ये 10 फिल्में रहेंगी यादगार

 

अगली वेब स्टोरी देखें.