बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान परफेक्ट फैमिली मैन हैं ये सब जानते हैं। आइए आज बताते हैं शाहरुख खान की अपनी बेटी सुहाना खान संग है कैसी बॉन्डिंग।
Source: Bollywoodlife.com | Jan 05, 2023सुहाना खान अपने पापा शाहरुख खान की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री का चमकता हुआ सितारा बनना चाहती हैं।
Source: Bollywoodlife.comहाल ही में शाहरुख खान ने सुहाना को एक डायरी गिफ्ट की थी, जिसमें उन्होंने एक्टिंग से जुड़े टिप्स दिए थे।
Source: Bollywoodlife.comशाहरुख खान को अक्सर देखा गया है की वो सुहाना खान को हर घड़ी सपोर्ट करते हैं।
Source: Bollywoodlife.comअक्सर पैपराजी ने शाहरुख खान और सुहाना को एक साथ कई बार स्पॉट किया है।
Source: Bollywoodlife.comसुहाना खान कुछ हद तक अपने पापा शाहरुख खान की तरह दिखती हैं।
Source: Bollywoodlife.comशाहरुख खान की घर में सबसे लाडली बेटी हैं सुहाना खान। इस बात का सबूत तस्वीरों में साफ देखने को मिलता है।
Source: Bollywoodlife.comशाहरुख खान और सुहाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।
Source: Bollywoodlife.comसुहाना खान जल्दी ही जोया अख्तर की आर्चीज में नजर आने वाली हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!