इन सितारों के लिए सारी हदें पार कर चुके हैं फैंस

शाहरुख खान से मिलने के लिए गुजरात से आए दो युवकों ने सारी हदें पार कर दी है। दोनों ने शाहरुख के घर मन्नत में घुसने की कोशिश की थी। इससे अलावा भी बॉलीवुड के कई सितारों के लिए फैंस सारी हदें पार कर चुके हैं।

kumar sarash

Source: Bollywoodlife.com | Mar 03, 2023

सलमान खान

सलमान खान के एक फैन मौलिक बाबूभाई शीशांगिया ने फिल्म प्रेम रतन धन पायो के सेट पर भूख हड़ताल कर दी थी।

Source: Bollywoodlife.com

शाहरुख खान

हाल ही में गुजरात से आए 2 युवकों ने शाहरुख खान के घर मन्नत में घुसने की कोशिश की थी। दोनों शाहरुख से मिलना चाहते थे।

Source: Bollywoodlife.com

कंगना रनौत

कंगना रनौत को एक लड़की प्यार भरे खत लिखती थी और उसका दावा था कि वो कंगना की गर्लफ्रेंड है।

Source: Bollywoodlife.com

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन की एक फैन ने अपनी कलाई पर हमेशा के लिए उनके नाम का टैटू बनवा लिया है।

Source: Bollywoodlife.com

shusmita

सुष्मिता सेन के एक फैन ने उन्हें शादी का जोड़ा और गहने भेजे थे।

Source: Bollywoodlife.com

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के नाम का तो मंदिर तक बना है जहां उनके फैंस उनकी तस्वीर और उन जूतों की पूजा करते हैं।

Source: Bollywoodlife.com

करीना कपूर

करीना कपूर का एक फैन तो इतना दीवाना था कि सालों तक उन्हें महंगे महंगे गिफ्ट दिया करता था और खत भेजा करता था।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: लव ट्रायंगल पर बनी हैं बॉलीवुड की ये फिल्में

 

अगली वेब स्टोरी देखें.