साउथ फिल्म स्टार राशी खन्ना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर रेड हॉट ड्रेस में तस्वीरें शेयर की हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Source: Bollywoodअदाकारा राशी खन्ना अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में बेहद हॉट रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं।
Source: Bollywoodअदाकारा राशी खन्ना की इन तस्वीरों पर फैंस की नजरें टिकी की टिकी रह गईं।
Source: Bollywoodइस लाल रंग की हॉट ड्रेस में अदाकारा अपना कर्वी लुक फ्लॉन्ट करती दिखीं। जिसकी तस्वीरें हर किसी का ध्यान खींच रही हैं।
Source: Bollywoodअदाकारा राशी खन्ना की ये ड्रेस डेट नाइट के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगी। जिसे आप भी अपनी डेट नाइट के लिए चुन सकती हैं।
Source: Bollywoodअगर आपका भी दिल अदाकारा की इस ड्रेस पर आ गया है तो हम आपको बता दें कि ये ड्रेस ज्यादा मंहगी नहीं है।
Source: Bollywoodदरअसल, ये ड्रेस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। जिसकी कीमत करीब 5430 रुपये है।
Source: Bollywoodराशी खन्ना की इस ड्रेस में सामने आईं तस्वीरें हर किसी का ध्यान खींच रही हैं।
Source: Bollywoodअदाकारा इन दिनों अपनी फिल्म पक्का कमर्शियल के प्रमोशन में बिजी हैं। जहां अदाकारा ने ये ड्रेस पहनी थी।
Source: BollywoodThanks For Reading!