बीती पैपराजी ने बी टाउन के नए कपल्स कहे जाने वाले तमन्ना भटिया और विजय वर्मा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था।
Source: Bollywoodlife.com | Jan 04, 2023तमन्ना भाटिया को पैपराजी ने बिना मेकअप के स्पॉट किया है।
Source: Bollywoodlife.comविजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
Source: Bollywoodlife.comएयरपोर्ट लुक के लिए विजय ने व्हाइट कलर की टीशर्ट और पैंट पहनी हुई है।
Source: Bollywoodlife.comहाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा एक साथ गोवा में न्यू ईयर मना रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comरिपोर्ट्स का मानना तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा वेब सीरीज लस्ट स्टोरी के सेट पर मिले थे।
Source: Bollywoodlife.comअभी तक विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने अपने रिश्ते की खबरों पर सच की मोहर नहीं लगाई है।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!