साल 2023 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई कपल्स माता -पिता बनने जा रहे हैं,आइए जानिए कौन -कौन है इस लिस्ट में शामिल।
Source: Bollywoodlife.com | Dec 26, 2022साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कमिनेनी ने हाल ही सोशल मीडिया पर खुलासा किया की दोनों कपल माता -पिता बनने जा रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comटीवी एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार भी साल 2023 में बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comफिल्म जवान के डायरेक्टर एटली और उनकी पत्नी प्रिया जल्द ही अपने बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। दोनों ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को छुपा कर रखा था।
Source: Bollywoodlife.comबालिका वधु फेम नेहा मर्दा ने अपने आने वाले बच्चे की खुशखबरी सोशल मीडिया पर सभी फैंस को दी है।
Source: Bollywoodlife.comखबरें आ रही हैं की टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम माता-पिता बनने वाले हैं।
Source: Bollywoodlife.comहाल ही में बिग बॉस 16 की शूटिंग के दौरान, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हिंट दिया कि वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द ही मम्मी - पापा बन सकते हैं।
Source: Bollywoodlife.comकई समय खबरें आ रही हैं की कटरीना कैफ और विक्की कौशल माता-पिता बनने जा रहे हैं। हालांकि अब तक कपल ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!