मार्च में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगी ये बिग बजट फिल्में

मार्च में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने वाली हैं। यहां जानें मार्च में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

Pratibha Gaur

Source: Bollywoodlife.com | Feb 28, 2023

क्रीड 3- ट्राएंगल ऑफ सेडनेस

माइकल बी जॉर्डन स्टारर फिल्म 'क्रीड 3- ट्राएंगल ऑफ सेडनेस' 3 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Source: Bollywoodlife.com

तू झूठी मैं मक्कार

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' 8 मार्च को बड़े पर्दे पर उतरेगी।

Source: Bollywoodlife.com

65

एडम ड्राइवर, एरियाना ग्रीनब्लैट और क्लोइ कोलमैन स्टारर यह हॉलीवुड फिल्म 10 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Source: Bollywoodlife.com

मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉरवे

रानी मुखर्जी स्टारर यह फिल्म 17 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Source: Bollywoodlife.com

ज्विगाटो

कपिल शर्मा अभिनीत फिल्म 'ज्विगाटो' भी 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source: Bollywoodlife.com

शजम- फ्यूरी ऑफ द गॉड्स,

डीसी की यह फिल्म ' शजम- फ्यूरी ऑफ गॉड्स' भी 17 मार्च को ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Source: Bollywoodlife.com

कब्जा

कन्नड़ फिल्म कब्जा हिंदी में 17 मार्च को रिलीज होगी।

Source: Bollywoodlife.com

जॉन विक चैप्टर 4

किआनु रीव्स, बिल स्कार्सगार्ड और डॉनी येन की फिल्म 'जॉन विक चैप्टर 4' 24 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।

Source: Bollywoodlife.com

भोला

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में उतरेगी।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: बॉलीवुड स्टार्स के सुपरस्टार रोल वाली फिल्में हुईं फ्लॉप

 

अगली वेब स्टोरी देखें.