साल 2022 बॉलीवुड की कई हसीनाओं के लिए खास नहीं रहा। आइए आपको बताते हैं कि इस साल किन-किन अभिनेत्रियों ने फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगाई है।
Source: Bollywoodlife.com | Dec 30, 2022इस साल अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।
Source: Bollywoodlife.comकरीना कपूर लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं। हालांकि, बायकॉट का शिकार हुई इस फिल्म को करीना भी नहीं बचा पाईं।
Source: Bollywoodlife.comकैटरीना कैफ फोन भूत और मेरी क्रिसमस जैसी फिल्मों में नजर आई। लेकिन उनकी दोनों फिल्में ही फ्लॉप रहीं।
Source: Bollywoodlife.comदीपिका पादुकोण की फिल्म 83 बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म में दीपिका और रणवीर की जोड़ी दिखी थी।
Source: Bollywoodlife.comरश्मिका साउथ की हिट एक्ट्रेस हैं लेकिन बॉलीवुड में वह कमाल नहीं दिखा पाईं। उनकी फिल्म गुडबाय फ्लॉप रही।
Source: Bollywoodlife.comजैकलीन इस साल मुकेश चंद्रशेकर के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी रहीं। एक्ट्रेस की रामसेतु फ्लॉप रही थी।
Source: Bollywoodlife.comरकुल प्रीत साल 2022 में कई फिल्मों में नजर आईं, जिसमें डॉक्टर जी से लेकर थैंक गॉड जैसी फिल्में हैं।
Source: Bollywoodlife.comपूजा हेगड़े साल की बिग बजट फिल्म में से एक राथे श्याम में दिखी थीं। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!