बिग बॉस 16 में ज्योतिषी सौरिश शर्मा वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में आने वाले हैं। जहां वो शालीन भनोट से लेकर अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी समेत घरवालों के भाग्य का खुलासा करेंगे।
Source: Bollywoodlife.com | Jan 20, 2023बिग बॉस 16 के घर में ज्योतिषी सौरिश शर्मा कदम रखने वाले हैं। जिसका ऐलान हो चुका है।
Source: Bollywoodlife.comसौरिश शर्मा कहेंगे कि अर्चना गौतम की काली जुबान हैं। उनके कहने के बाद ही अंकित एलिमिनेट हुए। उनकी जुबान उनके लिए फायदेमंद होगी।
Source: Bollywoodlife.comसौरिश शर्मा बताएंगे कि शालीन-निमृत साढ़े साती का शिकार हैं। जो 3 दिन पहले ही शुरू हुई है और अगले 7 साल तक रहेगी।
Source: Bollywoodlife.comसाथ ही ज्योतिषी ने शालीन भनोट को आगाह किया है कि वो महिलाओं से दूर ही रहें।
Source: Bollywoodlife.comइधर, ज्योतिषी टीना दत्ता को टेंशन न लेने की सलाह देने वाले हैं। वो कहेंगे कि उनका आने वाला वक्त अच्छा होगा।
Source: Bollywoodlife.comसाथ ही ज्योतिषी सुंबुल को अच्छे भविष्य के लिए उनकी मां के साथ रिश्ते अच्छे करने की सलाह देंगे।
Source: Bollywoodlife.comज्योतिषी के मुताबिक शिव ठाकरे की किस्मत का पिटारा शादी के बाद खुलने वाला है।
Source: Bollywoodlife.comज्योतिषी ने प्रिंयका चाहर चौधरी को अपनी सुविधा के हिसाब से पलटने से बचने की सलाह दी है।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!