' 6'
Source: Bollywoodlife.com | Jun 03, 2022नागिन 6 में जल्द ही बड़े बदलाव होने वाले हैं। अपनी सास के बाद प्रथा अपनी सगी बहन के साथ लड़ाई करने वाली है। जल्द ही प्रथा को पता चलेगा कि महक उसके पति पर डोरे डाल रही है। इसी बीच ऋषभ महक के साथ शादी करने का ऐलान कर देगा। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऋषभ और महक की शादी की तस्वीरें दिखाने वाले है।
Source: Bollywoodlife.comदूल्हा बनकर ऋषभ ने जमकर पोज दिए हैं। तस्वीर में सिम्बा नागपाल कमाल लग रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comऋषभ की शादी में उसकी एक्स गर्लफ्रेंड रीम भी पहुंचने वाली है। ये तस्वीर इस बात का सबूत है।
Source: Bollywoodlife.comसोशल मीडिया पर नागिन 6 के सेट की तस्वीरें छाई हुई हैं। फैंस अब नागिन 6 के आने वाले एपिसोड को देखने के इंतजार कर रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comऋषभ और महक की शादी का मंडप काफी करीने से सजाया गया है। मेकर्स ने इतना खर्चा तो प्रथा की शादी में भी नहीं किया था।
Source: Bollywoodlife.comऋषभ और महक की शादी होते ही प्रथा जेल चली जाएगी। इस दौरान प्रथा को पता चलेगा कि वो मां बनने वाली है।
Source: Bollywoodlife.comनागिन 6 के सेट की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में शो के सितारे धमाल मचाते दिख रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!