अपनी साली के साथ शादी करेगा ऋषभ, आधी घरवाली को मिलेंगे सारे हक

' 6'

Shivani Duksh

Source: Bollywoodlife.com | Jun 03, 2022

अपनी साली के साथ शादी करेगा ऋषभ

नागिन 6 में जल्द ही बड़े बदलाव होने वाले हैं। अपनी सास के बाद प्रथा अपनी सगी बहन के साथ लड़ाई करने वाली है। जल्द ही प्रथा को पता चलेगा कि महक उसके पति पर डोरे डाल रही है। इसी बीच ऋषभ महक के साथ शादी करने का ऐलान कर देगा। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऋषभ और महक की शादी की तस्वीरें दिखाने वाले है।

Source: Bollywoodlife.com

दूल्हा बनकर ऋषभ ने दिए पोज

दूल्हा बनकर ऋषभ ने जमकर पोज दिए हैं। तस्वीर में सिम्बा नागपाल कमाल लग रहे हैं।

Source: Bollywoodlife.com

ऋषभ की शादी में पहुंचेगी एक्स गर्लफ्रेंड

ऋषभ की शादी में उसकी एक्स गर्लफ्रेंड रीम भी पहुंचने वाली है। ये तस्वीर इस बात का सबूत है।

Source: Bollywoodlife.com

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें

सोशल मीडिया पर नागिन 6 के सेट की तस्वीरें छाई हुई हैं। फैंस अब नागिन 6 के आने वाले एपिसोड को देखने के इंतजार कर रहे हैं।

Source: Bollywoodlife.com

बड़ा ही शानदार होगा महक की शादी का मंडप

ऋषभ और महक की शादी का मंडप काफी करीने से सजाया गया है। मेकर्स ने इतना खर्चा तो प्रथा की शादी में भी नहीं किया था।

Source: Bollywoodlife.com

जेल जाएगी प्रथा

ऋषभ और महक की शादी होते ही प्रथा जेल चली जाएगी। इस दौरान प्रथा को पता चलेगा कि वो मां बनने वाली है।

Source: Bollywoodlife.com

सेट से लीक हुईं तस्वीरें

नागिन 6 के सेट की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में शो के सितारे धमाल मचाते दिख रहे हैं।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: कितने पढ़े- लिखे हैं आपके पसंदीदा स्टार किड्स, जानें यहां

 

अगली वेब स्टोरी देखें.