Arunita Kanjilal Celebrates Parents Anniversary: 'इंडियन आइडल' फेम अरुणिता कांजीलाल ने अपने मां-बाबा की शादी की सालगिरह मनाई, जिससे जुड़ी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। उनकी तस्वीरों को लेकर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.com | Dec 07, 2022'इंडियन आइडल' फेम अरुणिता कांजीलाल ने अपने मां-बाबा की शादी की सालगिरह मनाई, जिससे जुड़ी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।
Source: Bollywoodlife.comफोटोज में अरुणिता कांजीलाल अपने मां-बाबा के साथ नजर आईं। तीनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक रही।
Source: Bollywoodlife.comएक फोटो में अरुणिता कांजीलाल के मम्मी-पापा उन्हें प्यार से किस करते दिखे। उनकी यह फोटो खूब वायरल हो रही है।
Source: Bollywoodlife.comअरुणिता ने फोटोज शेयर कर अपने मां-बाबा को सालगिरह की बधाई दी। उन्होंने लिखा, "आपको सालगिरह की बधाई हो मां-बाबा।"
Source: Bollywoodlife.comअरुणिता कांजीलाल के मम्मी-पापा ने केक काटकर एनिवर्सरी का जश्न मनाया। फोटोज में उनकी मम्मी भी बेहद प्यारी लगीं।
Source: Bollywoodlife.comअरुणिता की फोटोज पर कमेंट कर फैंस ने भी उनके मम्मी-पापा को बधाइयां दीं। कुछ यूजर्स ने लिखा, "भगवान आपकी जोड़ी बनाए रखे।"
Source: Bollywoodlife.com'इंडियन आइडल' के बाद अरुणिता 'सुपरस्टार सिंगर' में तो नजर आई हीं, साथ ही वह म्यूजिक एल्बम में भी खूब हाथ आजमा रही हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!