Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का 10वां सप्ताह शुरू हो चुका है। इस सप्ताह की नॉमिनेशन प्रक्रिया से जुड़ा प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शालीन भनोट और टीना दत्ता सहित कई कंटेस्टेंट्स पर इस बार नॉमिनेशन की तलवार लटकेगी।
Source: Bollywoodlife.com | Dec 06, 2022बिग बॉस 16 में नॉमिनेशन प्रक्रिया होगी, जिसमें कंटेस्टेंट्स दूसरे सदस्यों को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट करेंगे। इस हफ्ते इन कंटेस्टेंट्स पर यह तलवार लटक सकती है।
Source: Bollywoodlife.comशालीन के अलावा टीना भी घरवालों का निशाना बनी हैं। ऐसे में इस हफ्ते वो भी नॉमिनेट हो सकती हैं।
Source: Bollywoodlife.comबिग बॉस 16 का प्रोमो से पता चलता है कि शालीन भनोट घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होंगे। उन्हें सुंबुल ने नॉमिनेट किया है।
Source: Bollywoodlife.comसौंदर्या शर्मा बीते कई दिनों से घरवालों का निशाना हैं। ऐसे में कंटेस्टेंट्स उन्हें भी घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं।
Source: Bollywoodlife.comशालीन भनोट प्रोमो में सुंबुल को नॉमिनेट करते दिखाई दिए। ऐसे में वह इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होंगी।
Source: Bollywoodlife.comएमसी स्टैन को सजा के तौर पर लगातार 4 सप्ताह तक नॉमिनेट किया गया था। इसलिए वह इस हफ्ते नॉमिनेट रहेंगे।
Source: Bollywoodlife.comअंकित ने प्रियंका और साजिद को शाही कुक बनाकर नॉमिनेशन प्रक्रिया से सेफ कर लिया है।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!