बिग बॉस में कई सितारे शामिल हो चुके हैं। हालांकि जहां इस शो को करने के बाद कई लोगों की किस्मत चमक गई। वहीं कई लोग शो बिज की दुनिया से दूर हो गए।
Source: Bollywoodlife.com | Feb 11, 2023बिग बॉस 2 के विनर आशुतोष कौशिक भी आज गुमनामी में जी रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comलव त्यागी ने 'बिग बॉस 11' में हिस्सा लिया था। लेकिन आज वो गुमनामी में जी रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comप्रियंका जग्गा सलमान खान के शो 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। लेकिन अब वो गुमनामी में हैं।
Source: Bollywoodlife.comटीवी एक्ट्रेस और मॉडल रह चुकीं मेनिका बदी भी 'बिग बॉस' का हिस्सा बनी थीं। लेकिन शो के बाद उन्होंने मानो इंडस्ट्री से अपनी दूरी ही बना ली।
Source: Bollywoodlife.comटीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने 'बिग बॉस' के बाद कुछ टीवी सीरियल्स किये। लेकिन अब वह शोबिज से पूरी तरह से दूर हो चुकी हैं।
Source: Bollywoodlife.comमनवीर गुर्जर ने 'बिग बॉस 10' में जीत दर्ज की थी। लेकिन विजेता बनने के बाद भी मनवीर गुर्जर इन दिनों शो बिज से दूर हैं।
Source: Bollywoodlife.comबिग बॉस 11' में आने के बाद भी ढिंचैक पूजा कुछ खास लोकप्रिय नहीं हो पाईं और इन दिनों पता नहीं कहां हैं।
Source: Bollywoodlife.comआशिकी फेम राहुल रॉय बिग बॉस सीजन 1 के विनर थे। इस शो को जीतने के बाद भी वो गुमनामी में हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!