फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। फोटोज इमली के सेट की है, जिसमें दोनों काफी सुंदर लग रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.com | Feb 28, 2023सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान अच्छे दोस्त हैं लेकिन रील लाइफ में दोनों टीवी की हिट जोड़ी है।
Source: Bollywoodlife.comफहमान ने सुंबुल साथ अपनी कुछ पुरानी फोटोज शेयर की हैं, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दीं।
Source: Bollywoodlife.comयह फोटोज इमली के सेट की हैं, जिसमें सुंबुल और फहमान एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comइन फोटोज में फैंस सुंबुल और फहमान काफी क्लोज नजर आ रहे हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री लाजवाब है।
Source: Bollywoodlife.comदोनों की यह फोटोज सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। फैंस ने इस पर ढेर सारा प्यार लुटाया है।
Source: Bollywoodlife.comसुंबुल तौकीर खान जब बिग बॉस में आई थीं तब फहमान ही थे, जिन्होंने एक्ट्रेस को बाहर से बैठकर सपोर्ट किया।
Source: Bollywoodlife.comफहमान ने सुंबुल के लिए बिग बॉस के घर में कुछ समय के लिए एंट्री भी की थी। इस दौरान उन्होंने अपने शो का प्रमोशन किया था।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!