फहमान-सुंबुल की केमिस्ट्री देख उडे़ फैंस के होश

फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। फोटोज इमली के सेट की है, जिसमें दोनों काफी सुंदर लग रहे हैं।

Kavita

Source: Bollywoodlife.com | Feb 28, 2023

टीवी की बनी हिट जोड़ी

सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान अच्छे दोस्त हैं लेकिन रील लाइफ में दोनों टीवी की हिट जोड़ी है।

Source: Bollywoodlife.com

फहमान ने शेयर की नईं फोटोज

फहमान ने सुंबुल साथ अपनी कुछ पुरानी फोटोज शेयर की हैं, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दीं।

Source: Bollywoodlife.com

शूटिंग के वक्त की है फोटोज

यह फोटोज इमली के सेट की हैं, जिसमें सुंबुल और फहमान एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं।

Source: Bollywoodlife.com

फोटोज में दिखी गजब की केमिस्ट्री

इन फोटोज में फैंस सुंबुल और फहमान काफी क्लोज नजर आ रहे हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री लाजवाब है।

Source: Bollywoodlife.com

फोटोज सोशल मीडिया पर छाई फोटोजमें दिखी गजब की केमिस्ट्री

दोनों की यह फोटोज सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं। फैंस ने इस पर ढेर सारा प्यार लुटाया है।

Source: Bollywoodlife.com

हर मौके पर सुंबुल को सपोर्ट करते हैं फहमान

सुंबुल तौकीर खान जब बिग बॉस में आई थीं तब फहमान ही थे, जिन्होंने एक्ट्रेस को बाहर से बैठकर सपोर्ट किया।

Source: Bollywoodlife.com

सुंबुल के लिए शो में की थी एंट्री

फहमान ने सुंबुल के लिए बिग बॉस के घर में कुछ समय के लिए एंट्री भी की थी। इस दौरान उन्होंने अपने शो का प्रमोशन किया था।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: मृणाल ठाकुर के एथनिक लुक पर लट्टू हुए फैंस

 

अगली वेब स्टोरी देखें.