स्टार प्लस के फेमस सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आयशा सिंह ने हाल में अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
Source: Bollywoodlife.com | Mar 13, 2023तस्वीरों में आयशा सिंह ने पर्पल कलर का लहंगा पहना हुआ है, जिसमें वो काफी हसीन लग रही हैं।
Source: Bollywoodlife.comआयशा सिंह ने अपने फ्रंट कट ब्लाउज से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
Source: Bollywoodlife.comआयशा सिंह ने अपने इस एथनिक लुक के साथ बालों को स्ट्रेट रखा है, जो उन पर काफी सूट कर रहा है।
Source: Bollywoodlife.comआयशा सिंह के दिलकश स्माइल ने सभी का दिल मानो लुट लिया है।
Source: Bollywoodlife.comआयशा सिंह ने हर तस्वीर में एक से बढ़ कर एक किलर पोज दिए हैं।
Source: Bollywoodlife.comआयशा सिंह की तस्वीरों पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comआयशा सिंह का सादगी भरा अंदाज सभी को इंटरनेट पर खूब पसंद आ रहा है।
Source: Bollywoodlife.comअगर आप किसी पार्टी या फिर फंक्शन के लिए ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो आयशा सिंह से टिप्स लेना ना भूलें।
Source: Bollywoodlife.comसीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में सई के किरदार से आयशा सिंह आज लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं।
Source: Bollywoodlife.comआयशा सिंह एथनिक वियर में बला की खूबसूरत लगती हैं। इसी के साथ शो में भी उनके आउटफिट्स को काफी पसंद किया जाता है।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!