टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में फेम ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट असल जिंदगी में पति-पत्नी हैं और कपल ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
Source: Bollywoodlife.com | Jan 18, 2023'गुम है किसी प्यार में' स्टारर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं।
Source: Bollywoodlife.comवहीं, अब कपल ने अपनी बेडरूम फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों बाथरोब में नजर आ रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comइन फोटोज में दोनों की लाजवाब केमिस्ट्री साफ दिख रही है, जिस पर से फैंस भी नजरें नहीं हटा पा रहे।
Source: Bollywoodlife.comनील और ऐश्वर्या की इन फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। हर कोई हार्ट और फायर के इमोजी शेयर कर रहा है।
Source: Bollywoodlife.comइससे पहले नील भट्ट ने शादी के बाद पत्नी ऐश्वर्या के साथ अपनी बेडरूम फोटोज शेयर की थीं।
Source: Bollywoodlife.comइन फोटोज में दोनों का रोमांटिक अंदाज दिखा था। वहीं, बैकग्राउंड भी काफी रोमांटिक था।
Source: Bollywoodlife.comबता दें कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने साल 2021 में ही शादी रचाई है।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!