'नागिन' के हर सीजन में शादी के मंडप में तो खूब ही हंगामा होता है। हर सीजन की शुरुआत शादी के मंडप से ही होती है। नागिन रुप बदलकर शादी के मंडप में बदला लेने पहुंच जाती है। हर सीजन में एकता कपूर नागिन की पहचान छिपाने के लिए एक खास फॉर्मुले का इस्तेमाल करती हैं। एकता कपूर के शो में नागिनें अपनी पहचान छिपाने के लिए लंबे घूंघट का इस्तेमाल करती हैं।
Source: Bollywoodशिवन्या ने अपना बदला लेने के लिए ऋतिक से शादी की थी। शादी के दौरान शिवन्या का नागिन रुप बाहर आने लगा था। खुद की पहचान छिपाने के लिए शिवन्या ने शादी के मंडप में लंबा घूंघट डालकर एंट्री की थी।
Source: Bollywoodनागिन 3 की बेला भी माहिर से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेल चुकी है। बेला ने मंडप में दुल्हन की हेरा फेरी कर दी थी। इस दौरान बेला की जगह विशाखा दुल्हन बनकर बैठ गई थी।
Source: Bollywoodनागिन 4 में बृन्दा ने भी घूंघट की आड़ में देव से शादी कर ली थी। बृन्दा का घूंघट हटते ही देव के घर में हंगामा मच गया था।
Source: Bollywoodरश्मि देसाई ने भी बखूबी अपने नागिन होने का राज लोगों के छिपाया था। आखिर तक भी किसी को ये बात नहीं पता चली कि शलाका एक नागिन है।
Source: Bollywoodनागिन 6 में प्रथा ने चांद रात में शादी की थी। केंचुली बदलने की वजह से प्रथा कमजोर पड़ गई थी। ऋषभ और उसके परिवार से पहचान छुपाने के लिए प्रथा ने खुद को घूंघट में छिपा लिया था।
Source: Bollywoodहर बार की की तरह इस बार भी घूंघट ने नागिन की जान बचा ली। घूंघट ओढ़ने की वजह से प्रथा अपने मंसूबों में कामयाब हो गई।
Source: Bollywoodइस तस्वीर को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि प्रथा घूंघट में कमाल लग रही है।
Source: BollywoodThanks For Reading!