टीवी सीरियल अभिनेत्री निक्की तंबोली ने हाल ही में ब्राइडल लहंगे में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर इंस्टाग्राम की दुनिया में खलबली मचा दी। अदाकारा ने गुलाबी लहंगे में ताजा तस्वीरें शेयर कर फैंस का ध्यान खींचा है। वेडिंग सीजन में अदाकारा का ये पिंक लहंगा काफी जंचेगा।
Source: Bollywoodlife.com | Jan 08, 2023अदाकारा निक्की तंबोली ने हाल ही में गुलाबी रंग के लहंगे में अपनी ताजा तस्वीरें शेयर की हैं।
Source: Bollywoodlife.comनिक्की तंबोली इन ताजा तस्वीरों में पतली कमरिया फ्लॉन्ट करती दिखी हैं।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा निक्की तंबोली का ये गुलाबी लहंगा शादियों के सीजन में खूब जंचेगा।
Source: Bollywoodlife.comनिक्की तंबोली का ये लहंगा दुल्हन की सहेलियों के लिए तो बिल्कुल परफेक्ट लगेगा।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा निक्की तंबोली ने इस गुलाबी लहंगे के साथ स्ट्रैपलैस ब्लाउज कैरी किया था।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा निक्की तंबोली ने गोल्डन कलर के लहंगे में भी खूब रंग जमाया था। अदाकारा की ये फोटोज खूब वायरल हुईं।
Source: Bollywoodlife.comनिक्की तंबोली का ये लहंगा ब्राइडल लुक में भी खूब प्यारा लगेगा।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा निक्की तंबोली से आप वेडिंग लुक के टिप्स ले सकते हैं।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा निक्की तंबोली के इस फोटोशूट ने फैंस के बीच धमाल मचाया हुआ है।
Source: Bollywoodlife.comअदाकारा निक्की तंबोली गोल्डन कलर के लहंगे में खूब जंची है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!