प्रेग्नेंसी के बाद मोटा होना आम बात है, पर टीवी की कुछ हसीनाएं ऐसी है जो इस मोटापे का शिकार हो गई थी। आइये जानते है उन टीवी हसीनाओं के नाम।
Source: Bollywoodदिया और बाती फेम दीपिका सिंह प्रेग्नेंसी के बाद काफी बदल गई थी। पर अब वो काफी फिट है।
Source: Bollywoodटीवी एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के बाद काफी बदल गयी थी। उन्होंने मां बनने के बाद टीवी की दुनिया को छोड़ दिया था।
Source: Bollywoodमोहिना कुमारी सिंह भी प्रेग्नेंट होने के बाद मोटापे का शिकार हो गई थी। मोहिना एक एक्टर होने के साथ साथ डांसर भी हैं।
Source: Bollywoodटीवी सीरियल जोधा अकबर में जोधा का किरदार निभा चुकी परिधि शर्मा प्रेग्नेंसी के बाद काफी मोटी हो गई थी, इसी के चलते वो काफी टाइम टीवी की दुनिया से दूर रहीं।
Source: Bollywoodरुपाली गांगुली का फिगर प्रेग्नेंसी के बाद काफी खराब हो गया था। रुपाली का अनुपमा किरदार काफी फेमस हो गया है।
Source: Bollywoodटीवी सीरियल 'तुमसे है आशिकी' फेम स्मृति खन्ना प्रेग्नेंसी के वक्त काफी वेट बाद गया था। पर स्मृति ने मेहनत कर के वजन कम कर लिया था।
Source: BollywoodThanks For Reading!