हाल ही में शहनाज गिल ने अपने टॉक शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में सिद्धार्थ शुक्ल की मौत के बारें में काफी बातें कहीं।
Source: Bollywoodlife.com | Dec 02, 2022हाल ही में शहनाज गिल ने अपने टॉक शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में सिद्धार्थ शुक्ल की मौत के बारें में काफी बातें कहीं।
Source: Bollywoodlife.comशहनाज गिल ने शो में अपने इमोशंस फैंस को न दिखाने क कारण बताते हुआ कहा कि 'में अपने इमोशंस दबाने लगी हूं, क्यूंकि लोग लिखते हैं की में उनसे हमदर्दी ले रही हूं।
Source: Bollywoodlife.comशहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर के शो के बीच में रोने लग गईं थी।
Source: Bollywoodlife.comशहनाज गिल ने अपने टॉक शो पर बताया की दुख सऔर सदमे से निकलने के लिए उन्होंने गानो का सहारा लिया था।
Source: Bollywoodlife.comशहनाज गिल के टॉक शो में आयुष्मान खुराना नजर आए थे। एक्टर अपनी आने वाली फिल्म एक्शन हीरो को प्रमोट कर रहे थे।
Source: Bollywoodlife.comशहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की क्यूट सी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। फैंस दोनों को सिडनाज कह कर बुलाया करते थे।
Source: Bollywoodlife.comशहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!