TMKOC की सोनू के साड़ी कलेक्शन पर अटक जाएंगी निगाहें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पलक सिधवानी साड़ी लुक में काफी गॉर्जियस लगती हैं। आइए आपको एक्ट्रेस का साड़ी कलेक्शन दिखाते हैं।

Kavita

Source: Bollywoodlife.com | Mar 15, 2023

सोनू बन छाईं पलक

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पलक सिधवानी को काफी पसंद किया जा रहा है।

Source: Bollywoodlife.com

एक्टिंग के साथ फैशन में भी आगे हैं सोनू

पलक की एक्टिंग दर्शकों के दिलों को छू रही है। इसके अलावा, वह फैशन में भी आगे हैं।

Source: Bollywoodlife.com

पलक का साड़ी कलेक्शन

पलक सिधवानी कई मौकों पर साड़ी पहनकर एक से एक पोज देती दिखी हैं।

Source: Bollywoodlife.com

प्लेन साड़ी में लगीं हसीन

इस तस्वीर में पलक ने प्रिंटेड पिंक साड़ी पहनी है, जिसके साथ हैवी प्लाउज कैरी कर लुक को अक्ट्रैक्टिव बनाया है।

Source: Bollywoodlife.com

शिमरी साड़ी में दिखीं ग्लैमरस

इस लुक में पलक ने शिमरी साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वह काफी सुदंर लग रही हैं। एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है।

Source: Bollywoodlife.com

फैंस को पसंद आता है पलक का हर लुक

पलक का ट्रेडिशनल लुक फैंस को काफी पसंद आता है और आप भी एक्ट्रेस से साड़ी के टिप्स ले सकती हैं।

Source: Bollywoodlife.com

गर्ल्स करें पलक का लुक कॉपी

पलक कई बार शादी और पार्टीज में भी साड़ी पहने हुए दिखी हैं, जिसे आप भी आसानी से ट्राई कर सकते हैं।

Source: Bollywoodlife.com

लहंगे में लगती है खास

इस तस्वीर में पलक ने लहंगा कैरी किया है। एक्ट्रेस पर हर ट्रेडिशनल आउटफिट कमाल का लगता है।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: कॉलेज में लड़ते-झगड़ते राम चरण और उपासना दे बैठे दिल

 

अगली वेब स्टोरी देखें.