तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के ब्रेकअप की अटकलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, एक्टर ने कुछ वक्त पहले फिर से ट्वीट किया, जिसने फैंस के शक को और गहरा कर दिया है।
Source: Bollywoodlife.com | Mar 09, 2023करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को लेकर अटकलें लग रही हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। करण के एक ट्वीट ने इन अटकलों को हवा दी है।
Source: Bollywoodlife.comकरण ने अपने ट्वीट में लिखा था, "ना तेरी शान कम होती, न रुत्बा घटा होता। जो घमंड में कहा, वह हंसकर कहा होता।"
Source: Bollywoodlife.comकरण कुंद्रा के ट्वीट को देखकर फैंस ने दिमाग दौड़ाया कि कहीं ये बातें वह तेजस्वी प्रकाश के लिए तो नहीं लिख रहे हैं।
Source: Bollywoodlife.comकरण कुंद्रा ट्वीट के लिए ट्रोल भी हुए। एक यूजर ने लिखा, "अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में ऐसा कौन लिखता है?" दूसरे यूजर ने लिखा, "हमें पता था कि सांत्वना लेने आओगे।"
Source: Bollywoodlife.comट्रोल होने के बाद भी करण कुंद्रा नहीं रुके। हाल ही में किये ट्वीट में उन्होंने लिखा, "टुंडि-ए-बाद-ए-मुखालिफ से ना घबरा ऐ उगाब, ये तो चलती हैं तुझे ऊंचा उड़ाने के लिए।"
Source: Bollywoodlife.comबता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी यूं तो हर मौके पर साथ दिखते हैं। लेकिन इस बार दोनों ने होली पर भी एक-दूजे के साथ फोटोज साझा नहीं कीं।
Source: Bollywoodlife.comब्रेकअप की खबरों के बीच राजीव अदातिया ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के साथ दिखाई दिए।
Source: Bollywoodlife.comराजीव संग करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को देख फैंस ने राहत की सांस ली। एक यूजर ने लिखा, "आपको नहीं पता कि आपने हमें क्या दिया है।"
Source: Bollywoodlife.comकरण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी 'बिग बॉस 15' में शुरू हुई। वहां एक्टर ने तेजस्वी प्रकाश को प्रपोज किया और उन्हें किस भी किया था।
Source: Bollywoodlife.comकरण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी की खबर भी आई थी। कहा जा रहा था कि दोनों मार्च में शादी कर सकते हैं।
Source: Bollywoodlife.comThanks For Reading!