एक साल में टूटा करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश का रिश्ता?

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के ब्रेकअप की अटकलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, एक्टर ने कुछ वक्त पहले फिर से ट्वीट किया, जिसने फैंस के शक को और गहरा कर दिया है।

Ashna Malik

Source: Bollywoodlife.com | Mar 09, 2023

करण-तेजस्वी के बीच पड़ी खटास

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को लेकर अटकलें लग रही हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। करण के एक ट्वीट ने इन अटकलों को हवा दी है।

Source: Bollywoodlife.com

करण ने ट्वीट में कही ये बात

करण ने अपने ट्वीट में लिखा था, "ना तेरी शान कम होती, न रुत्बा घटा होता। जो घमंड में कहा, वह हंसकर कहा होता।"

Source: Bollywoodlife.com

करण के ट्वीट ने बढ़ाई फैंस की चिंता

करण कुंद्रा के ट्वीट को देखकर फैंस ने दिमाग दौड़ाया कि कहीं ये बातें वह तेजस्वी प्रकाश के लिए तो नहीं लिख रहे हैं।

Source: Bollywoodlife.com

ट्वीट के लिए ट्रोल हुए करण

करण कुंद्रा ट्वीट के लिए ट्रोल भी हुए। एक यूजर ने लिखा, "अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में ऐसा कौन लिखता है?" दूसरे यूजर ने लिखा, "हमें पता था कि सांत्वना लेने आओगे।"

Source: Bollywoodlife.com

कुछ वक्त पहले भी करण ने किया ट्वीट

ट्रोल होने के बाद भी करण कुंद्रा नहीं रुके। हाल ही में किये ट्वीट में उन्होंने लिखा, "टुंडि-ए-बाद-ए-मुखालिफ से ना घबरा ऐ उगाब, ये तो चलती हैं तुझे ऊंचा उड़ाने के लिए।"

Source: Bollywoodlife.com

होली पर भी नहीं शेयर कीं फोटोज

बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी यूं तो हर मौके पर साथ दिखते हैं। लेकिन इस बार दोनों ने होली पर भी एक-दूजे के साथ फोटोज साझा नहीं कीं।

Source: Bollywoodlife.com

ब्रेकअप के बीच राजीव ने शेयर की फोटो

ब्रेकअप की खबरों के बीच राजीव अदातिया ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के साथ दिखाई दिए।

Source: Bollywoodlife.com

फैंस ने ली राहत की सांस

राजीव संग करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को देख फैंस ने राहत की सांस ली। एक यूजर ने लिखा, "आपको नहीं पता कि आपने हमें क्या दिया है।"

Source: Bollywoodlife.com

कुछ ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी 'बिग बॉस 15' में शुरू हुई। वहां एक्टर ने तेजस्वी प्रकाश को प्रपोज किया और उन्हें किस भी किया था।

Source: Bollywoodlife.com

हाल ही में आई थी शादी की खबर

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी की खबर भी आई थी। कहा जा रहा था कि दोनों मार्च में शादी कर सकते हैं।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: सतीश कौशिक की ये 10 फिल्में रहेंगी यादगार

 

अगली वेब स्टोरी देखें.