कौन हैं पाकिस्तानी एक्टर वहाज अली?

बॉलीवुड लाइफ की इस खास रिपोर्ट आज हम आपको बताने जा रहे हैं पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर वहाज अली के बारे में।

Bollywood Staff

Source: Bollywoodlife.com | Mar 09, 2023

इस साल हुआ था वहाज अली का जन्म

वहाज अली का जन्म 1 दिसंबर साल 1988 में पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुआ था।

Source: Bollywoodlife.com

इस सीरियल से किया वहाज अली ने डेब्यू

वहाज अली ने 2015 में हम टीवी के साबुन इश्क इबादत से टीवी सीरियल की दुनिया में कदम रखा था।

Source: Bollywoodlife.com

भारत में वहाज अली कर रहे हैं ट्रेंड

वहाज अली अपनी स्मार्टनेस और उम्दा एक्टिंग की वजह से भारत में ट्रेंड कर रहे हैं।

Source: Bollywoodlife.com

फैंस ने दिया वहाज अली को ये नाम

फैंस ने वहाज अली को पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री का शाहरुख खान नाम दिया है।

Source: Bollywoodlife.com

इस सीरियल में आ रहे हैं नजर

वहाज अली सीरियल मुझे प्यार हुआ था में हानिया आमिर के साथ नजर आ रहे हैं।

Source: Bollywoodlife.com

वहाज अली ने किया फैंस को मदहोश

वहाज ने अपनी डैशिंग पर्सनैलिट से सभी फीमेल फैंस को अपना दीवाना बना लिया है।

Source: Bollywoodlife.com

वहाज अली हैं शादीशुदा

वहाज अली ने साल 2016 में सना फारूक से शादी रचाई थी।

Source: Bollywoodlife.com

वहाज अली हैं इंटरनेट फ्रेंडली

वहाज अली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। एक्टर के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Source: Bollywoodlife.com

वहाज अली की नेटवर्थ

खबरों के मुताबिक वहाज अली की नेटवर्थ लगभग 5 मिलियन हैं।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: इन स्टार किड्स ने डुबोया अपने मां-बाप का नाम

 

अगली वेब स्टोरी देखें.