तो ये हैं TV हसीनाओं की रियल लाइफ सासू मां

ऐश्वर्या शर्मा से लेकर दीपिका कक्कड़ तक, सभी हसीनाएं अपनी सासू मां की लाडली हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं आज इन टीवी हसीनाओं की असल जिंदगी की सासू मांओं पर-

Ashna Malik

Source: Bollywoodlife.com | Mar 01, 2023

ऐश्वर्या शर्मा

असल जिंदगी में ऐश्वर्या शर्मा की सासू मां का नाम सुनीता भट्ट है, जो कि उन्हें बिल्कुल मां की तरह प्यार करती हैं।

Source: Bollywoodlife.com

मोहिना कुमारी सिंह

मोहिना रील लाइफ के साथ-साथ रिअल लाइफ में भी सासू मां की चहेती हैं। प्रेग्नेंसी के दिनों में उनकी सासू मां अमृता ने उनका खूब ख्याल रखा था।

Source: Bollywoodlife.com

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे तो अपनी सासू मां की इतनी चहेती हैं कि वह उनके सामने बिल्कुल बच्ची बन जाती हैं। शादी के बाद अंकिता की सास ने उन्हें मां बनने का आशीर्वाद दिया था।

Source: Bollywoodlife.com

दीपिका कक्कड़

दीपिका कक्कड़ की सासू मां का नाम सितारा है। वह अपनी सास की काफी चहेती हैं। एक्ट्रेस अक्सर उनके साथ फोटोज भी शेयर करती हैं।

Source: Bollywoodlife.com

गौहर खान

गौहर खान और उनकी सासू मां फरजाना दरबार की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। बता दें कि गौहर जल्द ही मम्मी भी बनने वाली हैं।

Source: Bollywoodlife.com

दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी भले ही ससुराल में नहीं रहतीं, लेकिन सासू मां मंजू दहिया की चहेती हैं। हर खास मौके पर दिव्यांका उनके साथ नजर आती हैं।

Source: Bollywoodlife.com

सना खान

सना खान ने अपनी शादी की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनकी सास उनपर प्यार लुटाती दिखाई दी थीं। बता दें कि दोनों सास-बहू में खूब प्यार है।

Source: Bollywoodlife.com

कांची कौल

कांची कौल की सासू मां का नाम मेबल आहलुवालिया है, जो कि उन्हें खूब प्यार करती हैं। बता दें कि शादी के बाद से ही कांची ने ससुराल वालों का खूब दिल जीता है।

Source: Bollywoodlife.com

देबिना बनर्जी

असल जिंदगी में देबिना बनर्जी भी अपनी सासू मां अनमोल चौधरी की चहेती हैं। वह भले ही अपनी सास को आंटी कहती हैं, लेकिन उन्हें प्यार बिल्कुल बेटी की तरह करती हैं।

Source: Bollywoodlife.com

करिश्मा तन्ना

असल जिंदगी में करिश्मा की सासू मां उनपर खूब प्यार लुटाती हैं। एक्ट्रेस के गृह प्रवेश के वक्त सास-बहू की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: अनुष्का शेट्टी का शॉकिंग ट्रांसफॉरमेशन !!

 

अगली वेब स्टोरी देखें.