Top 10 TV News: 'बेकाबू' में नजर आएंगी शिवांगी, ट्रोल हुईं उर्फी

टीवी की दुनिया में रोजाना की तरह आज भी कई बड़ी खबरें सुनने को मिलीं। 'कुंडली भाग्य' से रूही चतुर्वेदी का पत्ता कट गया है। वहीं उर्फी जावेद अपनी नई ड्रेस के लिए ट्रोल हो गईं।

Ashna Malik

Source: Bollywoodlife.com | Mar 11, 2023

'बेकाबू' के सेट पर पहुंचीं शिवांगी

शिवांगी जोशी 'बेकाबू' में कैमियो करते दिखाई देंगी। सेट से उनकी और जैन इमाम की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

Source: Bollywoodlife.com

रूही चतुर्वेदी ने छोड़ा 'कुंडली भाग्य'

संजय गगनानी के बाद शर्लिन यानी रूही चतुर्वेदी ने भी 'कुंडली भाग्य' को बाय कह दिया है।

Source: Bollywoodlife.com

KKK 13 के लिए कंफर्म हुए शिव

रोहित शेट्टी के 'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए शिव ठाकरे कंफर्म हो गए हैं। उनके अलावा सौंदर्या शर्मा का नाम भी सामने आया है।

Source: Bollywoodlife.com

मंगेतर संग रोमांटिक हुईं कृष्णा मुखर्जी

कृष्णा मुखर्जी की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह मंगेतर के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं।

Source: Bollywoodlife.com

सेट पर लगी आग पर शोएब ने दिया अपडेट

शोएब इब्राहिम ने 'अजूनी' के सेट पर लगी आग के बारे में बताया कि किसी को चोट नहीं पहुंची है। हालांकि सेट थोड़ा बहुत जल गया है।

Source: Bollywoodlife.com

'नच बलिए 10' नहीं करेंगे प्रियंका-अंकित

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता को लेकर खबर थी कि दोनों 'नच बलिए 10' में नजर आएंगे। लेकिन दोनों ने ही इससे इंकार कर दिया है।

Source: Bollywoodlife.com

शालीन को रिपोर्टर ने दी किस!

शालीन भनोट से एक रिपोर्टर ने किस देने की परमिशन मांगी। इसपर एक्टर ने उन्हें गले लगाने के लिए कहा। लेकिन रिपोर्टर ने उन्हें चॉकलेट देते हुए कहा, मैं इसकी बात कर रही थी।

Source: Bollywoodlife.com

टीवी पर लौटेंगी शिल्पा सकलांगी

एक्ट्रेस शिल्पा सकलांगी करीब 4 साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। जल्द ही वह सीरियल 'तेरे इश्क में घायल' में नजर आएंगी।

Source: Bollywoodlife.com

कपिल के शो पर आएंगे पीएम मोदी!

कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को शो पर आने का न्योता दिया था। उन्होंने ना नहीं कहा, लेकिन कपिल को जवाब दिया, "विपक्षी दल पहले ही बहुत कॉमेडी करता है।"

Source: Bollywoodlife.com

उर्फी ने टोकरे से बनाई ड्रेस

उर्फी जावेद ने हाल ही में वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टोकरे से बनी ड्रेस में नजर आईं। उनका वीडियो देख लोगों ने सिर पकड़ लिया।

Source: Bollywoodlife.com

Thanks For Reading!

Next: 'अनुपमा' सहित इन 7 TV शो में आज मचेगा तूफान

 

अगली वेब स्टोरी देखें.